कोरबा। थाना कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए रानी रोड पुरानी बस्ती में लूट की घटना में शामिल दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आदित्य सिंह 21 वर्ष निवासी मिशन रोड कोरबा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 3 मार्च को रात्रि लगभग 12 बजे अपने दोस्त प्रशांत यादव को भंडारी चौक में बर्थडे मनाकर छोड़ने गया था। प्रशांत को छोड़कर वापस अपने घर एक्टिवा से आ रहा था, तभी पुरानी बस्ती का रहने वाला अंकू शर्मा एवं दुर्गेश यादव आया और कहां का है बोलकर मारपीट करने लगे। तभी आदित्य ने मोबाईल निकाल कर अपने दोस्त प्रशांत को फोन किया और मारपीट के बारे में जानकारी दी।
इतने में दुर्गेश यादव मेरे हाथ में रखे मोबाईल को जबरदस्ती लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अंकू एवं दुर्गेश वहां से फरार हो गए। कुछ देर बाद दोस्त प्रशांत आया और घटना के बारे में बताया। इसके बाद दोनों गाड़ी से घर गए। मुझे छोड़कर प्रशांत मेरी गाड़ी से अपने घर वापस आया। रात होने से घर में सभी सो गए थे। पापा दरवाजा खोले पर डर से मैंने घटना की जानकारी नहीं दी। सबेरे मम्मी-पापा को बताया। शिकायत के बाद मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मामले को विवेचना में लिया।
आरोपियों की पता-तलाश की जा रही थी। इसी बीच पुलिस को दोनों आरोपी दुर्गेश यादव उर्फ बाबू यादव, रमन शर्मा उर्फ अंकु शर्मा भण्डारी चौक के पास छिपे होने की जानकारी मिली। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दोनों को हिरासत में लिया। पूछताछ में जुर्म करना स्वीकार किया।
पुलिस ने दोनों आरोपी दुर्गेश यादव उर्फ बाबू यादव 19 वर्ष निवासी रानी रोड, रमन शर्मा उर्फ अंकु शर्मा 27 वर्ष निवासी बर्फ फेक्ट्री के पास पुरानी बस्ती के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर धारा 394, 34 के तहत कार्रवाई की है। दोनों आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।