Home » सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो पोस्ट करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
कोरबा

सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो पोस्ट करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो पोस्ट करने के मामले में कटघोरा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर जिले में सजग कोरबा अभियान के तहत अपराध पर अंकुश लागाने सतत प्रयास किया जा रहा है। जिसके तारतम्य में कटघोरा थाना क्षेत्रांतर्गत सोहेल अली 31 वर्ष निवासी ग्राम तुमान ने 2022 में सोशल मीडिया फेसबुक में अश्लील वीडियो पोस्ट करने का मामला है। वहीं जय प्रकाश सारथी पिता देवनारायण सारथी 30 वर्ष निवासी पुछापारा, कटघोरा द्वारा भी 2023 में सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो पोस्ट करने का मामला सामने आया है।

कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने दोनों आरोपियों पर आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी सोहेल अली 31 वर्ष निवासी ग्राम तुमान व जय प्रकाश सारथी 30 वर्ष निवासी पुछापारा कटघोरा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल करा दिया गया है।

Search

Archives