कोरबा। दीपका पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कॉपर वायर चोरी मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरोह ने NTPC कंट्रोल रूम सीकरी से 150 मीटर कॉपर वायर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी राजन पिता वर्जिश निवासी सिंचाई कॉलोनीरामपुर द्वारा थाना दीपका में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 20 दिसंबर की रात्रि NTPC कंट्रोल रूम सीकरी लोडिंग पाइंट से 150 मीटर कॉपर वायर को अज्ञात लोगों द्वारा चोरी कर लिया गया है।
रिपोर्ट पर पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए कार्रवाई शुरू की। दीपका पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया, उनके कब्जे से चोरी गए सामान को जब्त किया गया है। मामले में शामिल दोनों आरोपी संजय चौहान पिता इतवार सिंह चौहान 26 साल निवासी जमनीमुड़ा थाना पाली व राकेश चौहान पिता प्यारे लाल चौहान 22 साल निवासी जमनीमुड़ा थाना पाली कोरबा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।