कोरबा । मेडिकल कॉलेज को दो कैंसर विशेषज्ञ चिकित्सक मिले हैं। कैंसर विशेषज्ञ चिकित्सक की पदस्थापना होने के बाद लोगों को काफी लाभ मिलने की उम्मीद है।
कैंसर विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना के बाद अब जिले में ही कैंसर का उपचार संभव हो सकेगा। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में कैंसर के विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए शासन से पत्राचार किया गया था जो अब जाकर पूरा हुआ है। वहीं मेडिकल कॉलेज की कैंसर विशेषज्ञ चिकित्सक ने बताया कि उन्होंने अपनी पढ़ाई रायगढ़ और रायपुर में रहकर पूरी की है। उनकी कोशिश रहेगी कि कैंसर के मरीजों का बेहतर उपचार करें।
कोरबा मेडिकल कॉलेज को कैंसर का चिकित्सक मिलना किसी वरदान से कम नहीं है। कैंसर का ईलाज काफी महंगा होता है। ऐसे में दो कैंसर चिकित्सकों की मदद से कैंसर का उपचार काफी सस्ता और सुलभ हो जाएगा।