Home » कोयले के अवैध खनन मामले में दो वनकर्मी सस्पेंड
कोरबा

कोयले के अवैध खनन मामले में दो वनकर्मी सस्पेंड

कटघोरा.वनमंडल में कोयले के अवैध खनन को रोकने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं करने पर दो वनकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। विधिवत आदेश जारी कर दिए गए हैं। बताया गया कि कटघोरा वनमंडल इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध खनन की शिकायत आई थी। इसके बाद पसान परिसर में जल्के वन वृत्त के बीजाडाड़ में कोयले के अवैध खनन की शिकायत पर वन विभाग की एक टीम ने मौके पर जाकर पड़ताल की, वहां करीब 620 बोरी कोयला बरामद किया गया।

सीसीएफ ने अवैध खनन को रोकने में लापरवाही बरतने पर दो वन कर्मचारी वनक्षेत्रपाल उज्जैन सिंह पैकरा,और बीट प्रभारी अरूण कुमार राजपूत को निलंबित कर दिया गया है। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।