कोरबा। सड़क दुर्घटना में कार में सवार मामा-भांजा में से मामा की मौत हो गई वहीं भांजा गंभीर रूप से घायल है, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर पंडरीडांड निवासी रोहित राम कंवर व उसका मामा बंकेश्वर पैंकरा बिलासपुर से कार क्रमांक सीजी 15 ईसी 0449 में सवार होकर बिलासपुर से उदयपुर के लिए रवाना हुए थे। रात 12:45 बजे बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत मदनपुर मोड़ के पास पहुंचे थे कि सड़क पर अचानक मवेशी आ जाने से कार चला रहे बंकेश्वर से वाहन अनियंत्रित हो गया और मवेशी को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार सड़क के किनारे लगी रेलिंग को तोड़ते हुए गढ्ढे में जा गिरी। दुर्घटना में बंकेश्वर की मौत हो गई। जबकि रोहित राम कंवर गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही मोरगा चौकी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य करते हुए घायल रोहित को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वैधानिक कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है।