- (30000 आयुष्मान कार्डो का होगा वितरण, भारत सरकार की विविध योजनाओं हेतु हितग्राहियों से लिये जाएंगे आवेदन, होगा आधार कार्ड का अपडेशन)
कोरबा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का महत्वाकांक्षी व जनकल्याणकारी मिशन ’’ विकसित भारत संकल्प यात्रा ’’ के अंतर्गत नगर पालिक निगम कोरबा तथा जिले के अन्य निकाय क्षेत्रों में निर्धारित तिथियों व चिन्हांकित स्थलों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा, उक्त शिविरों में आयुष्मान कार्ड का वितरण, आधार कार्ड अपडेशन, उज्जवला योजना की के.वाई.सी., सहित भारत सरकार के विविध योजनाओं के आवेदन हितग्राहियों से लिये जाएंगे, हेल्थ कैम्प लगाए जाएंगे तथा नागरिकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व आवश्यकतानुसार इलाज किया जाएगा।
प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप भारत सरकार की महत्वाकांक्षी व जनकल्याणकारी मिशन ’’ विकसित भारत संकल्प यात्रा ’’ के तहत कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के मार्गदर्शन एवं आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई के दिशा निर्देशन में नगर पालिक निगम कोरबा तथा जिले के अन्य नगरीय निकाय क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं अपर आयुक्त श्री खजांची कुम्हार ने बताया कि नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत 16 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक निर्धारित स्थलों पर शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार 22 दिसम्बर को ही नगर पंचायत छुरी में, 23 दिसम्बर को दीपका तथा पाली में एवं 24 दिसम्बर को कटघोरा में शिविर लगाए जाएंगे। उन्होने बताया कि आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान 30 हजार आयुष्मान कार्डो का वितरण किया जाएगा, इसके साथ ही ऐसे आधार कार्डधारियों के जिनके आधार कार्ड बने, 10 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं, उनके कार्डो का अपडेशन का कार्य भी किया जाएगा। श्री खजांची ने बताया कि शिविर में भारत सरकार की महती योजना उज्जवला योजना के हितग्राहियों के के.वाई.सी. का कार्य भी किया जाएगा तथा जिन लोगों को उज्जवला योजना का लाभ अभी नहीं मिल रहा है, उनको योजना का लाभ दिलाने हेतु आवेदन भी भरवाए जाएंगे। आयोजित होने जा रहे शिविरों में हेल्थ कैम्प लगाए जाएंगे, जहॉं पर नागरिकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यकतानुसार दवाओं का वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार शिविर के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना सहित भारत सरकार विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त लोगों तक पहुंचाने हेतु संबंधित से आवेदन लिये जाकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
इन स्थानों व तिथियों में लगेंगे शिविर
16 दिसम्बर को नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्र. 43 आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल दर्री में दोपहर 2.30 बजे से सायं 6.30 बजे तक शिविर लगेंगे। इसी प्रकार 17 दिसम्बर को वार्ड क्र. 25 मुड़ापार बाजार स्थित पौनी पसारी स्थल में सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे एवं वार्ड क्र. 54 दुरपा हाई स्कूल मैदान के पास दोपहर 2.30 बजे से सायं 6.30 बजे तक शिविर आयोजित होंगे। 18 दिसम्बर को वार्ड क्र. 51 प्रतीक्षा बस स्टैण्ड दर्री में प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे एवं वार्ड क्र. 67 गजरा मैदान बांकीमोंगरा में दोपहर 2.30 बजे से सायं 6.30 बजे तक शिविर लगाए जाएंगे। इसी प्रकार 19 दिसम्बर को वार्ड क्र. 05 रानी रोड चौक दुर्गा पण्डाल के पास सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक एवं वार्ड क्र. 02 इंदिरा स्टेडियम टी.पी.नगर में दोपहर 2.30 बजे से सायं 6.30 बजे तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 20 दिसम्बर को वार्ड क्र. 31 उपस्वास्थ्य केन्द्र दादर चौक के समीप सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक एवं वार्ड क्र. 40 उप स्वास्थ्य केन्द्र के सामने दोपहर 2.30 बजे से सायं 6.30 बजे तक शिविर लगेंगे। 21 दिसम्बर को वार्ड क्र. 15 अप्पू गार्डन के सामने सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक एवं वार्ड क्र. 21 ओपन थियेटर घंटाघर कोरबा में दोपहर 2.30 बजे से सायं 6.30 तक शिविर आयोजित होंगे। 22 दिसम्बर को वार्ड क्र. 35 रामलीला मैदान बालको में सुबह 10 से दोपहर 02 बजे तक एवं वार्ड क्र. 06 पुराना बस स्टैण्ड में दोपहर 2.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक शिविर लगाए जाएंगे। 23 दिसम्बर को वार्ड क्र. 60 धरमपुर स्कूल मैदान में सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक एवं वार्ड क्र. 28 राजेन्द्र प्रसाद नगर दशहरा मैदान में दोपहर 2.30 बजे से सायं 6.30 बजे तक शिविर लगाए जाएंगे। 22 दिसम्बर को नगर पंचायत छुरी में वार्ड क्र. 07 स्थित सामुदायिक भवन में दोपहर 2.30 बजे से सायं 6.30 बजे तक शिविर लगाए जाएंगे। 23 दिसम्बर को नगर पालिका परिषद दीपका अंतर्गत वार्ड क्र. 10 प्रतीक्षा बस स्टैण्ड दीपका में प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे एवं 23 दिसम्बर को ही नगर पंचायत पाली के वार्ड क्र. 12 स्थित हाई स्कूल मैदान में दोपहर 2.30 बजे से सायं 6.30 बजे तक शिविर लगाए जाएंगे। इसी प्रकार 24 दिसम्बर को नगर पालिका परिषद कटघोरा अंतर्गत चिकित्सालय चौक रैनबसेरा के समीप सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक शिविर आयोजन किया जाएगा।