Home » वेतन विसंगति पर अब तक निर्णय नही होने से एलबी संवर्ग के शिक्षकों में नाराजगी- वेदव्रत शर्मा
कोरबा छत्तीसगढ़

वेतन विसंगति पर अब तक निर्णय नही होने से एलबी संवर्ग के शिक्षकों में नाराजगी- वेदव्रत शर्मा

कोरबा। प्रदेश के एलबी संवर्ग के शिक्षक अभी भी अपनी मांगों पर निर्णय व घोषणा का इंतज़ार कर रहे हैं। नियुक्ति तिथि से सेवा गणना के साथ क्रमोन्नति, पूर्ण पेंशन, वेतन विसंगति के विषय पर अब तक निर्णय नही होने से एलबी संवर्ग के शिक्षको मे नाराजगी देखी जा रही है। इन विषयो पर लंबे संघर्ष के बावजूद मूल मांगों पर अब तक सरकार ने अब तक निर्णय नहीं लिया है।

शालेय शिक्षक संघ कोरबा के जिलाध्यक्ष वेदव्रत शर्मा ने बताया की चुनावी वर्ष मे इस पर निर्णय नही होने से इंतज़ार कर रहे शिक्षको का उम्मीद टूट रही है। एलबी संवर्ग अपनी एक सूत्रीय मांग पूर्व सेवा की गणना कर सही वेतन निर्धारण करते हुए सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर, क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान कर, पुरानी पेंशन कुल 20 वर्ष की सेवा पर पूर्ण पुरानी पेंशन देने की मांग को लेकर शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले रायपुर में जंगी प्रदर्शन भी कर चुके हैं।

जिला सचिव चंद्रिका पाण्डेय ने बताया की संविलियन के बाद प्रथम नियुक्ति से सेवा की गणना नही होने, सहायक शिक्षकांे के वेतन विसंगति को दूर नही करने, जनघोषणा पत्र में किए वादे के बाद भी क्रमोन्नत वेतन मान नही देने व पुरानी पेंशन का लाभ प्रथम नियुक्ति तिथि से नही देने से शिक्षको को आर्थिक नुकसान व भविष्य की चिंता होने लगी है। शिक्षक संवर्ग का संविलियन किया गया है, परंतु पूर्व सेवा की गणना नही करने से अपेक्षित लाभ नही मिल रहा है।

छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ ने मांग रखी है कि मुख्यमंत्री द्वारा सहानुभूति पूर्वक विचार कर शिक्षक एलबी संवर्ग के प्रथम नियुक्ति तिथि से गणना कर क्रमोंन्नति, वेतन विसंगति दूर करने व 20 वर्ष की सेवा पर पूर्ण पेंशन की घोषणा की जाए।