Home » डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी संयत्र में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण
कोरबा

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी संयत्र में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण

कोरबा.  डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह, कोरबा पूर्व में 26 जून को छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण कार्यपालक निदेशक बी.डी. बघेल एवं प्रेरणा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया बघेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित श्रीमती अंजना कुजुर, राजेश्वरी रावत, भुवनेश्वर पाटले, संजीव कंसल, अतिरिक्त मुख्य अभियंताओ, मुख्य रसायनज्ञ गोवर्धन सिदार के गरिमामय आतिथ्य में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर  बघेल ने कहा की छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर राज्य निर्माण आंदोलन के दौरान सन 1992 में पहली बार सामने आई थी। आंदोलनकारियों ने 4 भुजाओं वाली इस महतारी के माथे पर रक्त तिलक लगाकर छत्तीसगढ़ को अलग राज्य बनाने की सौगंध खाई थी। रक्त का वह टीका आज भी महतारी के माथे पर शोभायमान है। अभी भी सरकारी दफ्तरों से लेकर तमाम बड़े कार्यक्रमों में हम उनकी तस्वीर देखते है साथ ही छ.ग. में कोई भी कार्यक्रम का आरंभ छत्तीसगढ़ महतारी राजकीय गीत से ही शुरू होता है।

इस अवसर पर वरि. कल्याण अधिकारी अनिल गुप्ता, प्रेरणा महिला मंडल के सदस्या एवं संयंत्र के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।