Home » नेशनल हाइवे पर हादसा : कार की चपेट में आया सब्जी व्यवसायी, मौत
कोरबा

नेशनल हाइवे पर हादसा : कार की चपेट में आया सब्जी व्यवसायी, मौत

कोरबा।  कटघोरा अम्बिकापुर बिलासपुर नेशनल हाइवे पर हादसा हुआ है। यहां  कार की चपेट में आने से मोपेट सवार की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत माखनपुर स्कूल के पास एक क्रेटा कार ( CG 04 E 1463) ने बाइक (मोपेड – CG 12 AZ 4817) को अपनी चपेट में ले लिया। जहां इस हादसे में उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय राम प्रसाद पावले के रूप में की गई। मृतक चेटवा भावना चैतमा का रहने वाला था।

बताया जा रहा है कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोपेड चालक को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद मृतक के परिजन और रिश्तेदार भी मौके पर पहुंचे। जहां घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए उन्होंने भारी आक्रोश जताया है। किसी तरह पुलिस ने उनको समझाया तब जाकर माहौल शांत हुआ।

स्थानीय लोगों की मानें तो कार की रफ्तार काफी तेज थी जहां सीधे-सीधे सामने से टक्कर मारते अपनी चपेट में ले लिया और मोपेट सवार वाहन से दूर जा गिरा। जहां उसके सर पर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और कार चालक को पकड़ा और इसकी सूचना तत्काल पाली थाना पुलिस को दी गई। जहां उनके द्वारा आगे की कार्यवाही शुरू की गई।

बताया जा रहा है कि मृतक सब्जी व्यवसाय है, जो बाजार हटा और गांव में घूम-घूम कर सब्जी बेचा करता था और अपने परिवार का भरण पोषण करते आ रहा था। इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पुलिस आरोपी कार चालक को कार सहित थाने ले आई।

Search

Archives