कोरबा। एक महिला ई-रिक्शा चालक से सरेराह मारपीट की गई। इस मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।। एक युवक ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना पर संघ के संरक्षक रवि मेजरवार ने पीड़ित महिला ई- रिक्शा चालक के साथ संबंधित थाने में जाकर इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस की जांच कार्यवाही जारी है वहीं दोनों के बीच मारपीट व युवक द्वारा महिला को लगातार पीटने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो एक्टीवा स्कूटी सवार युवक हेडफोन लगाकर तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था, साथ ही किसी से बहस कर रहा था। इसी दौरान मोड़ पर महिला ई रिक्शा चालक से टकराते-टकराते बच गया। घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई किंतु उस युवक द्वारा महिला ई रिक्शा चालक के साथ मारपीट की गई।