Home » ग्रामीण ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
कोरबा

ग्रामीण ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

कोरबा.  रोजी मजदूरी करने वाले एक ग्रामीण की लाश उसके ही घर के अंदर कमरे में फांसी के फंदे पर लटकती हुई मिली। परिजनों को जैसे पता चला चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस को दी। जहां पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा।

दरअसल, 36 वर्षीय त्रिलोक गेंदले गोढ़ी निवासी है, जो 15 दिन पहले ही पंजाब से कोरबा अपने गृहग्राम गोढ़ी आया हुआ था, जिसकी लाश उसके ही कमरे के अंदर म्यार पर लटकती हुई मिली है। मृतक के बड़े भाई विष्णु कुमार गेंदले ने बताया कि तीन भाइयों में दूसरे नंबर का त्रिलोक था। पिछले दो साल से पति-पत्नी दोनों पंजाबी ईंट भट्ठा में काम करने जा रहे थे।

Search

Archives