कोरबा। छत्तीसगढ़ में चुनावी घोषणा के बाद कोरबा जिले के चारों विधानसभा में तैयारी जोरों पर हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पाली- तानाखार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत एतमानगर में ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है।
ग्रामीणों ने पंचायत का घेराव करते हुए कहा कि गांव में लगभग 77 वर्ष बीत जाने के बाद भी पक्की सड़क नहीं बन सकी है। बिजली नहीं होने से अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। भू विस्थापित का आर्थिक विकास के लिए शासन के पास कोई योजना नहीं है। यहां तक कि गांव के लोगों को मतदान करने के लिए लगभग 12 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। इन सभी मांगों को लेकर विगत रविवार को सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने एतमानगर पंचायत का घेराव कर दिया। ग्रामीणांे का कहना है कि मांग पूरी नहीं होने पर चुनाव बहिष्कार का बहिष्कार किया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि उनका गांव आदिवासी बाहुल्य गांव है, उसके बावजूद भी सड़क, बिजली- पानी जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं।