Home » राख की समस्या से जूझ रहे नकटीखार के ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, कहा- स्थायी समाधान नहीं हुआ तो जारी रहेगा प्रदर्शन
कोरबा

राख की समस्या से जूझ रहे नकटीखार के ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, कहा- स्थायी समाधान नहीं हुआ तो जारी रहेगा प्रदर्शन

कोरबा। नियमों को ताक पर रख राखड़ परिवहन के कारण आम जनता की परेशानी बढ़ गई है। बिना किसी खौफ के नियमों को अनदेखी कर भारी वाहनों में राखड़ का परिवहन किया जा रहा है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। ओव्हरलोड वाहनों से गिरने वाली राख के कारण लोग काफी परेशान हैं। यही वजह है कि नकटीखार गांव में रहने वाले लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। कोरबा-उरगा बायपास मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। लोगों के प्रदर्शन से मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है।

समय के साथ ही कोरबा जिले में राखड़ की समस्या काफी विकराल हो गई है। पॉवर प्लांट से निकलने वाली राख की उपयोगिता शत् प्रतिशत साबित नहीं होने के कारण ये अब लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया है। भारी वाहनों के माध्यम से राखड़ का परिवहन किया जा रहा है, जिसे कहीं भी डंप कर दिया जाता है जिसके बुरे परिणाम सामने आ रहे हैं। नकटीखार में रहने वाले लोगों का आरोप है कि राख की समस्या का समाधान करने को लेकर जिला प्रशासन कोई प्रयास नहीं कर रही है।

नकटीखार की सरपंच रूपा तिर्की ने बताया राखड़ परिवहन के चलते कई गांव के लोग काफी परेशान हैं । कई लोगों की जान चली गई है वहीं कई लोग घायल हो गए हैं । पानी छिड़काव और ओवरलोड राखड़ परिवहन को लेकर जिला प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से आज चक्काजाम किया गया।

जनप्रतिनिधि अजीत दास महंत ने बताया कि कल रात 8 बजे से सभी ग्रामीण सड़क पर आग जला कर बैठे हुए हैं कई बार आंदोलन और प्रदर्शन किया जा चुका है लेकिन उसके बावजूद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही है मजबूरन आज उन्हें सड़क पर आना पड़ा और जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
पंचायत की सरपंच के नेतृत्व में चक्काजाम प्रदर्शन चल रहा है। मार्ग पर जाम लगने के कारण वाहन के पहिए जहां तहां थम गए हैं। प्रशासन का कोई भी अधिकारी लोगों से बात करने मौके पर नहीं पहुंचा है। गांव के ग्रामीण आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में है। उन्होंने साफ कर दिया है कि जब तक समस्या का स्थायी समाधान नहीं मिलेगा प्रदर्शन जारी रहेगा।

Search

Archives