Home » किंग कोबरा को देख ग्रामीणों के उड़े होश, स्नेक केचर सारथी ने किया रेस्क्यू
कोरबा

किंग कोबरा को देख ग्रामीणों के उड़े होश, स्नेक केचर सारथी ने किया रेस्क्यू

कोरबा। वन मंडल कोरबा के पसरखेत परिक्षेत्र में एक स्थान पर किंग कोबरा को देखा गया। इसे देख ग्रामीण भयभीत हो गए। काले रंग का यह कोबरा करीब 12 फीट लंबा था। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। वन परिक्षेत्र अधिकारी तोशी यादव ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर अमला सतर्क हुआ। स्नेक केचर जितेन्द्र सारथी को इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद सारथी टीम के साथ मौके पर पहुंचा और किंग कोबरा का रेस्क्यू किया।