Home » उत्साह के बीच कुछ समय के लिए निराश हुए मतदाता, ईवीएम में आई खराबी
कोरबा

उत्साह के बीच कुछ समय के लिए निराश हुए मतदाता, ईवीएम में आई खराबी

कोरबा।  नगर निगम चुनाव के लिए मतदाता द्वारा वोट डालने का काम जारी है। महापौर व पार्षद चुनने के लिए मतदाता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। सुबह से ही मतदाता बूथों में वोट डालने पहुंच रहे हैं। इसी बीच कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी होने की खबरें भी आ रही है। वार्ड क्रमांक-26 पंडित रविशंकर नगर वार्ड के लिए सेंट पल्लोटी स्कूल में मतदान की प्रक्रिया जारी है। इस दौरान कक्ष क्रमांक 1 की EVM मशीन खराब हो गई। इससे वोट डालने पहुंचे मतदाता निराश हो गए।  मशीन के खराब होने के कारण केंद्र के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार लग गई । इसी तरह नगर पालिका कटघोरा के वार्ड-15 के मतदान क्रमांक 21 प्राथमिक शाला कसनिया स्कूल के रुम नंबर 1 की मशीन पिछले आधा घंटा से खराब हो गई। मशीन को बनाने के लिए इंजीनियर को मौके पर बुलाया गया । इंजीनियर द्वारा मशीन को ठीक किया गया। इसके बाद मतदान को फिर से शुरु करवाया गया।

Search

Archives