कोरबा । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार के दिशा- निर्देशन में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा महानगरों की तर्ज पर फ्लैश मॉब डांस के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। मतदाता जागरूकता के तहत इस आयोजन में स्काउट्स-गाइड्स के कैडेट्स ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया एवं कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा जिले में नियमित रूप से विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कोरबा नगर के मुख्य मार्ग स्थित पॉम मॉल के सामने फ्लैश मॉब डांस का आयोजन किया गया।
फ्लैश मॉब डांस के जरिए छत्तीसगढ़ी सहित अन्य राज्यों की कला-संस्कृति की प्रस्तुति की गई। स्काउट गाइड्स के कैडेट्स द्वारा मतदान के लिए प्रेरित करने वाले गाने पर सामूहिक नृत्य प्रदर्शन कर लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया गया। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के आकर्षक फ्लैश मॉब डांस ने नगर वासियों को विशेष प्रभावित किया। बड़ी संख्या में शहरवासियों ने नृत्य का आनंद लिया। इसी प्रकार आगामी 15 नवम्बर को भी जिले के अनेक स्थानों में फ्लैश मॉब डांस की प्रस्तुति की जाएगी।