Home » मिनीमाता बांगों बांध का जलस्तर बढ़ा, खोले गए 5 गेट
कोरबा

मिनीमाता बांगों बांध का जलस्तर बढ़ा, खोले गए 5 गेट

कोरबा।जिले सहित पड़ोसी जिलों में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते बागों बांध के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है।शनिवार की देर रात बांध के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए जल संसाधन विभाग ने बांध के तीन गेट को खोल दिए, वहीं सुबह दो गेट और खोले गए। इस तरह पांच गेट खोले गए हैं। बांगो बांध के गेट खुलने से हसदेव दर्री बाराज पर पानी का दबाव और बढ़ेगा ऐसे में दर्री बाराज के कई और गेट भी खोलने की संभावना है।

दर्री बरॉज के एसडीओ शिवनारायण साय ने बताया कि रात 12 बजे के बाद 25 से 30 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया और आज 50 हजार क्यूसेक तक पानी छोड़े जाने की संभावना बनी हुई है। नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में रहने वालों के साथ-साथ बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों को पहले ही अलर्ट किया जा चुका है कि वे सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।

पहले ही दर्री बाराज का गेट खोलने से निचली बस्ती में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। लगातार पानी छोड़ने से निचली बस्तियों में खतरा पैदा हुआ है। अब बांगो बांध का गेट खुलने से निचली बस्तियों में पानी और भरने की संभावना है। इसके मद्देनजर जल संसाधन विभाग अलर्ट मोड पर आ गयाा है।