कोरबा। नौतपा के दूसरे दिन सुबह-सुबह मौसम ने करवट ली। आसमान में बदली छाई और देखते ही देखते तेज गरज के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान कोरबा विकासखंड अंतर्गत बालको थाना क्षेत्र के ग्राम सोनपुरी में आकाशीय बिजली गिरने से एक साथ 23 मवेशियों की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक मवेशी चर रहे थे इसी दौरान तेज बारिश शुरू होने से मवेशी एक पेड़ के नीचे एकत्रित हो गए। पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से ये सभी मवेशी इसकी चपेट में आ गए और 23 मवेशी की मौत हो गई। जब ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो वे घटनास्थल पर पहुंचे। इसकी सूचना प्रशासन और पुलिस को दी गई है। सोनपुरी में इस घटना के बाद ग्रामीण सकते में हैं। 23 मवेशियों की मौत हो जाने से ग्रामीणों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
0 बिजली हुई गुल
तेज बारिश शुरू होने के साथ ही शहर व ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली गुल हो गई। बेमौसम बारिश होने से अब बीमारी का भी खतरा मंडरा रहा है।