Home » सड़क पार करते समय ट्रांसफार्मर के करंट प्रवाहित तार की चपेट में आकर युवक की हालत गंभीर
कोरबा छत्तीसगढ़

सड़क पार करते समय ट्रांसफार्मर के करंट प्रवाहित तार की चपेट में आकर युवक की हालत गंभीर

कोरबा। जिले के दर्री क्षेत्र अंतर्गत अयोध्यापुरी जैलगाव गणेश चौक के पास पावर सिटी रोड पर एक युवक करेंट की चपेट में आ गया। बताया जा रहा हैं कि जग्गा यादव नामक युवक सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान अचानक उसका हाथ ट्रांसफार्मर के तार के संपर्क में आ गया। जिससे उसे जोर का झटका लगा। युवक के हाथ सहित शरीर का अन्य हिस्सा बुरी तरह झुलस गया। युवक को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई हैं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते युवक की जान पर बन आई है। सुधार कार्य करने संबंधी शिकायत कई बार की जा चुकी हैं, लेकिन अब तक ट्रांसफार्मर को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित नहीं किया गया हैं। लोगों को मजबूरन इस मार्ग से गुजरना पड़ता है। ऐसे में दुर्घटना की संभावना लगातार बनी रहती है।

Search

Archives