Home » चैतुरगढ़ के घने जंगल में नजर आने लगे जंगली भैंस
कोरबा

चैतुरगढ़ के घने जंगल में नजर आने लगे जंगली भैंस

कोरबा। वनमंडल कटघोरा स्थित चैतुरगढ़ पहाड़ी के घने जंगल में एक बार फिर जंगली भैंस नजर आने लगे हैं। गर्मी के समय अचानकमार से जंगली जानवरों का झुंड यहां पहुंचता है। ग्रामीणों को वन विभाग ने सतर्क कर दिया है। हालांकि अभी तक वन भैंसों ने किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया है। हिरण का झुंड आबादी क्षेत्र में पहुंचने लगा है। चैतुरगढ़ के पहाड़ में तालाब भी है। इसकी वजह से जंगली जानवर लंबे समय तक क्षेत्र में घूमते रहते हैं। इस क्षेत्र में शेर और तेंदुए भी घूमते रहते हैं।

Search

Archives