Home » फांसी लगाकर महिला ने की खुदकुशी
कोरबा

फांसी लगाकर महिला ने की खुदकुशी

कोरबा । कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर शिवमन्दिर चौक स्थित रेल्वे बस्ती में निवास करने वाली एक 45 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

बताया जा रहा है महिला और उसके बेटे में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद महिला ने गुस्से में आत्मघाती कदम उठाया है। मृत महिला का नाम मुमताज उर्फ बबली पति न्यामूल खान बताया जा रहा है।

घटना बीते मंगलवार की शाम की बताई जा रही है। घटना की सूचना पर कुसमुंडा पुलिस  मौके पर पहुंची। परिजनों की उपस्थिति में शव को फंदे से नीचे उतारा गया। रात हो जाने की वजह से शव को विकास नगर स्थित मर्चुरी में रखा गया है। बुधवार की सुबह आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर पोस्टमार्टम उपरांत शव को परिजनों को सौंपने की कार्यवाही की जाएगी।

Search

Archives