Home » मेडिकल कॉलेज से बच्चे की चोरी करने वाली महिला इस गांव में पकड़ाई, बच्चा भी सकुशल बरामद
कोरबा छत्तीसगढ़

मेडिकल कॉलेज से बच्चे की चोरी करने वाली महिला इस गांव में पकड़ाई, बच्चा भी सकुशल बरामद

कोरबा। मेडिकल कॉलेज कोरबा से 4 माह के बच्चे की चोरी करने वाली महिला को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कोरबी पुलिस चौकी अंतर्गत एक गांव से अपनी हिरासत में लिया है। महिला और बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।

17 अगस्त को मेडिकल कॉलेज में 4 माह के बच्चे की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया था। कुरुडीह निवासी अंजू को जिला मेडिकल कॉलेज के महिला वार्ड में तबियत बिगड़ने पर भर्ती कराया गया था। उसके साथ चार माह का बच्चा भी था। इसी दौरान वार्ड में पिछले 2 दिनों से एक अनजान महिला संदिग्ध रूप से घूम रही थी। वह बच्चे को गोद में खिलाया करती थी। महिला अन्य लोगों को बताती थी कि अस्पताल में उसके परिजन भर्ती हैं। वह बच्चे की नानी के साथ घुलमिल गई थी। एक दिन पहले वह बच्चे को लेकर अचानक गायब हो गई।

घटना की सूचना मिलतेे ही सिविल लाइन पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो महिला बच्चे के साथ दिखाई दे रही थी। इस आधार पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू की। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कोरबी क्षेत्र से महिला को हिरासत में लिया है। मासूम बच्चे को भी पुलिस ने सकुशल बरामद किया है। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है। आखिर महिला ने बच्चे को किस मकसद से अपने साथ ले गई थी। पुलिस पूछताछ के बाद ही मामले को खुलासा हो सकेगा। इधर चिकित्सकों ने बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण शुरू कर दिया है। चिकित्सकों के अनुसार बच्चा थोड़ा अस्वस्थ है। उचित आहार मिलने के बाद उसका स्वास्थ्य सामान्य हो जाएगा।

Search

Archives