Home » मॉकड्रिल : भूस्खलन में 80 फीट नीचे फंसे कर्मचारी को सुरक्षित निकाला गया बाहर
कोरबा

मॉकड्रिल : भूस्खलन में 80 फीट नीचे फंसे कर्मचारी को सुरक्षित निकाला गया बाहर

सीआईएसएफ द्वारा एसईसीएल गेवरा परियोजना में किया गया मेगा मॉकड्रिल
KORBA- कोल इंडिया के सबसे बड़े कोल उत्खनन कंपनी एसईसीएल के गेवरा परियोजना में सीआईएसएफ के इकाई स्तर की गेवरा टीम द्वारा मेगा मॉक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस दौरान सीआईएसएफ, एसडीआरएफ सहित एनडीआरएफ, एनसीसी स्काउट गाइड की टीम ने मेगा मॉकड्रिल में भाग लिया l जिसके अंतर्गत इन टीमों द्वारा आपदा प्रबंधन के अंतर्गत अपातकालीन परिस्थिति जैसे आग, तोड़ फोड़ ,भूस्खलन की स्थिति निर्मित होने पर किस प्रकार से उस पर काबू पाया जाता है मॉक ड्रिल के माध्यम से जानकारी दी गई l इस मल्टीएजेंसी मॉक ड्रिल जो की सीआईएसएफ द्वारा आयोजित किया गया को चार अधिकारी और 117 सीआईएसएफ के जवानों ने भाग लेकर पूरा किया l जिसमे 15 सदस्य एसडीआरएफ, 06 सदस्य एसईसीएल फायर सर्विसेज के,04 सदस्य एसईसीएल सेफ्टी डिपार्टमेंट के,03 सदस्य एसईसीएल सिक्योरिटी के,12 जवान पुलिस के,05 सदस्य एनसीएच हस्पताल गेवरा,20 सदस्य स्काउट गाइड के,02 सदस्य नेहरू युवा संगठन के,07 सदस्य चरोमेती फाउंडेशन दीपका (एनजीओ)के इस आपदा मॉकड्रिल में भाग लिया l

इस दौरान एनडीआरएफ की टीम ने अस्सी फीट नीचे भूस्खलन में फंसे व्यक्ति को बचाने का भी मॉक ड्रिल किया जिसमे एनडीआरएफ के दो सदस्यों ने जान को जोखिम में डालकर रस्सी के सहारे किस तरह से आपदा में फसें लोगों को कठिनाइयों से बचाया जाता है इसके बारे में साक्षात ड्रिल के द्वारा बताया l कार्यक्रम के अंत में गेवरा परियोजना महाप्रबंधक  एसपी भाटी ने कहा के सीआईएसएफ द्वारा किया गया मेगा मॉक ड्रिल अत्यंत सराहनीय रहा एवं इस किए गए ड्रिल के माध्यम से अप्तकालीन आपदा आने पर सीआईएसएफ की टीम किस तरह से आपातकालीन परिस्थितियों पर काबू पाएगा उसकी भी जानकारी प्रबंधन को प्राप्त हुई जिससे आने वाले समय में इसका लाभ प्रबंधन को मिलेगा इसके लिए उन्होंने पूरी टीम का धन्यवाद किया।  डेप्युटी कमांडेंट जसपाल सिंह ने इस मॉकड्रिल में भाग लेने वाले सभी विभागों के टीम को बधाई के साथ सुभकामनाएं दी.

इस दौरान गेवरा परियोजना महाप्रबंधक  एस पी भाटी, तुलसीदास पीतामणि ,एरिया सेफ्टी अधिकारी  एससी त्रिपाठी, अरुण जय कुमार,सिक्योरिटी ऑफिसर मेजर कृपाल सिंह,श्रीमती भूपेंद्र कुमारी बंजारे तहसीलदार दीपका,प्रसंत महतो (चरोमती फाउंडेशन),श्रीमती आशालता कौशिक (स्काउट गाइड),सीआईएसएफ कमांडेंट  भास्कर कुमार,डेप्युटी कमांडेंट  मलकीत सिंह,असिटेंट कमांडेंट पी अक्षय शिवाजी,असिटेंट कमांडेंट  जसपाल सिंह,इंस्पेक्टर प्रशांत सहित अन्य सीआईएसएफ के अधिकारी,जवान,एसईसीएल के कर्मचारी के मौजूदगी में यह कार्यक्रम को पूरा किया गया l