कोरबा। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रायपुर आगमन पर युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है। जिले के भाजपा कार्यकर्ता आज शाम को ही बसों से रायपुर के रवाना हो जाएगें । विधान सभा सह प्रभारी भी अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर बैठक ली है। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पंकज सोनी ने युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को तैयारी करने कहा है। चांपा विधान सभा के सह प्रभारी सुभाष राठौर भी जांजगीर में जाकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली। रायगढ़ विधानसभा के सह प्रभारी उत्तम रनधावा के द्वारा भी कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए हैं। मस्तुरी क्षेत्र के विधान सभा क्षेत्र के सह प्रभारी दिनेश केश्रवानी के द्वारा कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई।
इसी तरह पोड़ी प्रभारी अनुराग दुहलानी कटघोरा प्रभारी विवेक मारकंडे के अलावा शमजीत सिंह, जय गल, दिनेश सेन, टिक्कू रंजन, सिद्धात नारायण सोनी, धनंजय चौहान, प्रकाश यादव, किशन साव, शुभभ हलवाई अपने-अपने मंडलों से कार्यकर्ताओं को ले जाने की तैयारी में लगे हुए हैं। कल शाम को बैठक आयोजित हुई जिसमें क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्ष व महामंत्री उपस्थित थे। सभी क्षेत्रों को अलग-अलग बस उपलब्ध कराए गए हैं। आज शाम को कार्यकर्ता बसों से रायपुर के लिए रवाना हो जाएगें।
0 विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास व लोकार्पण
बता दें पीएम नरेंद्र मोदी 7 और 8 जुलाई को चार राज्यों की यात्रा पर रहेंगे। 7 जुलाई को यानी कल छत्तीसगढ़ और उत्तरप्रदेश तो वहीं 8 जुलाई को पीएम तेलंगाना और राजस्थान का दौरा करेंगे। पीएम मोदी रायपुर में 7 जुलाई को सुबह करीब 10.45 बजे जनसभा में विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। दोपहर करीब 2.30 बजे उत्तरप्रदेश के गोरखपुर पहुंचकर गीता प्रेस, गोरखपुर के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में भाग लेंगे।