कोरबा। मेडिकल कालेज के एक्स-रे रूम का शीशा तोड़ एक युवक द्वारा क्षति पहुंचाई गई है। अस्पताल प्रबंधन ने मामले पर कहा है कि शीशा तोड़ने वाला युवक मानसिक रूप से कमजोर है।
मिली जानकारी के अनुसार लोग लाइन में लगे हुए थे। इसी दौरान एक युवक ने एक्स रे रूम के दरवाजे में लगे शीशे को मुक्का मारकर तोड़ डाला। इसके बाद मौके से फरार हो गया। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के असिस्टेंट सुपरिनटैंडैंट रविकांत जटवार ने बताया कि जिस तरह से जानकारी मिली है उसके मुताबिक युवक की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं है। वह बीच-बीच में ऐसी हरकत करता है। घटना में x-रे विभाग का नुकसान हुआ है, लेकिन किसी को चोट नहीं आई है।