कोरबा। कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चोरी की मोटर सायकल बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे एक युवक को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की पुरानी मोटर सायकल कीमती 50 हजार रूपए जप्त किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पानी टंकी नर्सरी नगर कोरबा निवासी पुनीराम यादव चोरी की मोटर सायकल बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा पावरहाउस रोड पुल के पास घेराबंदी करते हुए पकड़कर पूछताछ की गई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम पुनीराम यादव पिता भुजबल यादव 26 वर्ष, थाना भटगांव जिला सारंगढ़ निवासी पानी टंकी नर्सरी नगर कोरबा का रहने वाला बताया। युवक के पास एक हीरो होण्डा कंपनी की स्प्लेंडर मोटर सायकल क्र सीजी 12 एएक्स-0176 मिला। इस संबंध में वाहन का आरसीबुक व अन्य दस्तावेज मांगने पर उक्त मोटरसायकल को शिवरीनारायण जिला जांजगीर-चांपा मेला ग्राउंड से चोरी करना बताया। साथ ही मोटर सायकल के ओरिजनल रजिस्ट्रेशन नंबर सीजी-04 एमई 1510 को बदलकर नंबर प्लेट पर सीजी 12 एएक्स-0176 लिखकर इस्तेमाल कर रहा था। आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार कर लेने व पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने पर पुलिस ने आरोपी पुनीराम यादव के खिलाफ धारा 41 (1-4)द.प.सं./379 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।