Home » पानी पूरी बेचने वाले युवक से मारपीट, हाथ हुआ फ्रेक्चर
कोरबा

पानी पूरी बेचने वाले युवक से मारपीट, हाथ हुआ फ्रेक्चर

कोरबा। पानी पूरी बेचने वाले एक युवक के साथ गांव में रहने वाले दूसरे युवक ने जमकर मारपीट की। मारपीट की घटना में युवक को काफी चोट लगी है और उसका हाथ भी फ्रैक्चर हो गया है। व्यापारिक रंजिश के कारण यह घटना घटी है। पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया गया है, जिसके द्वारा मामले में कार्रवाई की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार रामपुर के चैनपुर गांव में 26 वर्षीय सानू प्रजापति नामक युवक अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रहता है। वह पानी पूरी का ठेला लगाकर परिवार का पेट पालता है। पिछले छह महीने से वह यहां रह रहा है। उसकी दुकानदारी अच्छी चलने लगी तो पास में ही दोसा की दुकान लगाने वाले युवक की दुकानदारी प्रभावित होने लगी। इसी बात से दोसा संचालक युवक सानू से रंजिश रखता था।

इतना ही नहीं कई बार दूसरे ग्रामीणों से उसे धमकी भी दिलवाई गई। इस बीच किसी बात को लेकर उसने सानू की जमकर पिटाई कर दी। घटना में सानू का हाथ फ्रैक्चर हो गया, जबकि शरीर के दूसरे हिस्सों में भी चोट आई है। सानू को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

सानू की पिटाई की वजह स्थानीय और बाहरी होने का भी मुद्दा है। बाहर से आकर सानू का कमाना-खाना गांव के कई लोगों को रास नहीं आ रहा था, जिसके चलते कई बार विवाद की स्थिति भी निर्मित हुई। बहरहाल पुलिस ने सानू का बयान लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Search

Archives