Home » सार्वजनिक स्थान में चाकू लहराने वाला युवक गिरफ्तार, मानिकपुर पुलिस ने लगाया आर्म्स एक्ट
कोरबा छत्तीसगढ़

सार्वजनिक स्थान में चाकू लहराने वाला युवक गिरफ्तार, मानिकपुर पुलिस ने लगाया आर्म्स एक्ट

कोरबा। पुलिस अधीक्षक कोरबा जितेन्द्र शुक्ला के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी कोतवाली रूपक शर्मा के मार्गदर्शन एवं चौकी प्रभारी मानिकपुर प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में विगत गुरूवार को आर्म्स एक्ट की कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थान पर चाकू लहराने वाले युवक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को सूचना मिली थी की कुआंभटटा निवासी रमेश साहू अपने हाथ में चाकू लहराकर दहशत फैला रहा है, जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया गया। आरोपी के पास सेएक चाकू भी जप्त किया गया है। आरोपी के विरुध्द 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में सउनि अमर जायसवाल एवं आर संजय रात्रे का विशेष योगदान रहा।

Search

Archives