Home » सड़क हादसे में युवक की मौत, क्षेत्र में शोक की लहर, दीपावली मनाने बाइक से आ रहा था घर
कोरबा छत्तीसगढ़

सड़क हादसे में युवक की मौत, क्षेत्र में शोक की लहर, दीपावली मनाने बाइक से आ रहा था घर

कोरबा। एसईसीएल कुसमुंडा से रिटायर कर्मी जेडी दीवान के छोटे सुपुत्र छवि दीवान की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना जगदलपुर में विगत मंगलवार की रात की बताई जा रही है। छवि दीवान कुसमंुडा क्षेत्र के विकास नगर में निवास करता था। वर्तमान में परिवार कटघोरा में निवासरत है। छवि बस्तर जिले में संविदा कर्मचारी के रूप में पदस्थ था। बताया जा रहा है कि वह बाइक से दीपावली की छुट्टी लेकर घर आ रहा था। इसी दौरान एक हादसे में उसकी मौत हो गई। दुखद खबर सुनकर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक का गुरूवार को कटघोरा में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Search

Archives