Home » आज और कल कोरबा प्रवास पर रहेंगे राज्यपाल रमेन डेका, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
कोरबा

आज और कल कोरबा प्रवास पर रहेंगे राज्यपाल रमेन डेका, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

रायपुर/कोरबा।  राज्यपाल रमेन डेका 16 और 17 मार्च को कोरबा प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल रमेन डेका 16 मार्च को सुबह 11:30 बजे बिलासपुर सर्किट हाउस से रवाना होकर दोपहर 1:30 बजे कोरबा स्थित एनटीपीसी गेस्ट हाउस, कावेरी भवन पहुंचेंगे। यहां वे दोपहर भोजन के बाद कुछ समय विश्राम करेंगे। शाम 4:30 बजे वे बुका रिसोर्ट पहुंचकर भ्रमण करेंगे और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। इसके बाद वे पुनः कावेरी भवन लौटेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।

राज्यपाल 17 मार्च को सुबह 9:45 बजे कावेरी भवन से निकलकर 10 बजे कलेक्टर कार्यालय पहुंचेंगे। यहां वे ‘एक पेड़ मां के नाम’ पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में जिले के विकास कार्यों और शासन की योजनाओं की समीक्षा की जाएगी इसके बाद वे दोपहर 12:10 बजे सीएसईबी गेस्ट हाउस पहुंचकर दोपहर का भोजन करेंगे। कोरबा प्रवास के बाद वे दोपहर 3 बजे जांजगीर-चांपा के लिए प्रस्थान करेंगे।

Search

Archives