Home » बस से 1.38 करोड़ नकद और 22.3 केजी चांदी जब्त, लोकसभा के लिए गठित एसएसटी की कार्रवाई
देश मध्यप्रदेश

बस से 1.38 करोड़ नकद और 22.3 केजी चांदी जब्त, लोकसभा के लिए गठित एसएसटी की कार्रवाई

झाबुआ। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पैसों के हेरफेर को लेकर सरकारी एजेंसिया व पुलिस एक्टिव है। इस बीच, मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में एक निजी बस से 1.38 करोड़ रुपये नकदी और 22.3 किलोग्राम चांदी पकड़ाई है।

पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई चुनाव आयोग द्वारा तैनात एक स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) ने शनिवार तड़के की। पुलिस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मध्य प्रदेश-गुजरात सीमा पर पिटोल में एक चेकपोस्ट पर देर रात करीब दो बजे बस में बेहिसाब नकदी और चांदी मिली। इसमें कहा गया है कि बस इंदौर से राजकोट (गुजरात) जा रही थी जब उसे रोका गया और टीम को एक बैग मिला जिसमें 1.38 करोड़ रुपये की नकदी और 22.3 किलोग्राम चांदी थी।

मामले में बस चालक राधेश्याम हिरवे और योगेश दादोरे ने नकदी और चांदी के बारे में किसी भी जानकारी से इनकार किया और किसी भी यात्री ने कीमती सामान का दावा नहीं किया। एसएसटी का गठन आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किया गया है। जब्त की गई नकदी को झाबुआ के जिला कोषागार में रखा गया है और आगे की जांच जारी है।

Search

Archives