अनूपपुर। मध्यप्रदेश के बिजुरी थानांतर्गत ग्राम गुलीडांड में गुरुवार को मंदिर की पुरानी दीवार अचानक ढह गई। मलबे के साथ सीमेंट की बोरियों और रेत की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन मंदिर में किसी ने यहां सीमेंट की बोरियां रखवा दी थीं, जिसके कारण दीवार ढह गई। जिस तरफ दीवार गिरी, वहां रेत भी पड़ी हुई थी। दोनों बच्चे पड़ोस में रहते थे और दूर के रिश्तेदार थे। बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया गया है।
बिजुरी थाना प्रभारी राकेश उइके से मिली जानकारी के अनुसार मंदिर की दीवार से सटाकर पूरन लाल तिवारी ने रेत रखवाई थी। मंदिर सालों पुराना था और दीवार कमजोर हो चुकी थी। गुरुवार को पड़ोस के रहने वाले राजा (उम्र 7 साल) पुत्र दुर्गेश तिवारी और विवेक (उम्र 4 साल) पुत्र विनोद तिवारी घर के सामने मंदिर के पास खेल रहे थे, यहीं पर सीमेंट की बोरियां रखे होने के कारण भार दीवार की तरफ हो गया और दीवार भरभराकर गिर गई।
बताया जा रहा है कि घटना के दौरान पास में कोई मौजूद नहीं था। आसपास के लोग बच्चों की चीख-पुकार सुनकर दौड़े और दोनों को मलबे से बाहर निकाला। जब तक उन्हें अस्पताल ले जाने का प्रयास किया जाता, तब तक दोनों ने दम तोड़ दिया था।