शाजापुर। नेशनल हाइवे-52 एवं आसपास क्षेत्र में हो रही लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मक्सी पुलिस थाने के अधिकारियों ने बताया कि नकली आरटीओ अधिकारी बनकर एक गिरोह इन वारदातों को अंजाम दे रहा था। ट्रक चालकों से अवैध राशि वसूली की जा रही थी।
ट्रक चालक संजय साहू 30 साल निवासी ग्राम चांदी खेड़ा तहसील कोडरमा जिला कोडरमा झारखंड को दो लोगों ने चाकू की नोंक पर डरा-धमकाकर 1.12 लाख रुपए लूट लिए थे। संजय साहू ने मक्सी थाने में मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों आईसर वाहन देवास रोड ग्राम ऑलरी स्थित दिनेश के ढाबे के पास खड़ी है।
सूचना पर टीम को दिनेश के ढाबे पर रवाना किया गया। दबिश देते समय चार संदेही को पकड़ा गए। नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम खेबर अली 25 साल, निवासी लक्ष्मी कॉलोनी अकोला महाराष्ट्र, मोहम्मद हुसैन 31 साल, निवासी अंबेडकर नगर, अकोला नगर, महाराष्ट्र और फाजिल अब्बास 27 साल, निवासी अंबेडकर नगर अकोला महाराष्ट्र, खेबर अली 23 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, थाना करोंद, भोपाल का होना बताया।
पूछताछ करने पर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। उनके कब्जे से लूट की राशि में से 60 हजार रुपये बरामद किए गए। घटना में प्रयुक्त चाकू भी पुलिस ने जब्त किए हैं। एक ओर साथी हुमायूं अली निवासी महाराष्ट्र, खान बहादुर निवासी मुरली नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, करोंद, भोपाल के कब्जे से शेष 52000 रुपये राशि जब्त की जानी है।