Home » तेज रफ्तार का कहर : मोड़ न दिखने पर बाइक कुएं में जा गिरी, सवार 4 लोगों की मौत
मध्यप्रदेश

तेज रफ्तार का कहर : मोड़ न दिखने पर बाइक कुएं में जा गिरी, सवार 4 लोगों की मौत

धार। मोटरसाइकिल कुएं में गिरने से चार युवकों की मौत हो गई। घटना गुरुवार रात करीब 11.50 बजे जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर छोटी उमरबंद और मुंडला गांवों के बीच हुई। सभी मुंडला के रहने वाले थे। सभी एक बाइक से अपने शादी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुंडला गांव लौट रहे थे तभी ये हादसा हुआ।

जानकारी के मुताबिक सभी एक बाइक से अपने गांव वापस लौट रहे थे। मनवर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान ने बताया कि एक ही बाइक पर सवार चार लोग एक तीखे मोड़ पर खुले कुएं में गिर गए। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान संदीप (19), अनुराग (22), मनीष (20) और रोहन (19) के रूप में हुई है। ये सभी एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद छोटी उमरबंद से मुंडला गांव लौट रहे थे। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शवों को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Search

Archives