Home » 61 लाख 5 हजार रूपये का गांजा जब्त
मध्यप्रदेश

61 लाख 5 हजार रूपये का गांजा जब्त

सिवनी।  जिले में पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई इसके बाद सिवनी एसपी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में घंसौर पुलिस की एक टीम गठित की गई। जिसने बड़ी कार्यवाही करते हुए 4 क्विंटल 7 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है। जिसका खुलासा जबलपुर जोन के पुलिस महानिर्देशक उमेश जोगा ने आज पत्रकार वार्ता कर किया जोगा ने बताया कि एक कंटेनर में 4 क्विंटल 7 किलो गांजे की बड़ी खेप उड़ीसा के बरगढ़ से मध्यप्रदेश के सागर की तरफ जा रही थी। जिसकी सूचना मुखबीर द्वारा महानिर्देशक कार्यालय जबलपुर को प्राप्त हुई थी। जिसके बाद सिवनी पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह को जानकारी दी गई।

 

पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह द्वारा तुरंत घंसौर पुलिस की एक टीम एसडीओपी नम्रता सोंधिया के अगुवाई में तैयार की गई एवं उक्त कंटेनर की तलाश शुरू की गई। जबकि लखनादौन मंडला रोड़ पर टोल नाके के पास उक्त कंटेनर को पकड़ लिया गया। जिसमें फिल्मी अंदाज में ड्राइवर की केविन के पीछे एक गुप्त स्थान बनाकर गांजे की बड़ी खेप जा रही थी। इस पूरे मामले में पुलिस ने कंटेनर को जब्त करते हुए ड्राइवर से पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं पकड़े गए गांजे की मार्केट में कीमत लगभग 61 लाख 5 हजार रूपये बताई जा रही है। जो कि अतिरिक्त पुलिस महानिर्देशक उमेश जोगा एवं सिवनी एसपी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में यह घंसौर पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही है।

Search

Archives