कोटमा. जिला मुख्यालय की पटासी गांव की छह माह की बच्ची को 4 दिन पहले जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था। बच्ची की निमोनिया के चलते मौत हो गई है बताया गया है कि इसकी हालत गंभीर थी इसके पेट में दागने के निशान भी मिले हैं।
पटासी निवासी रागनी बैगा पिता रामजी बैगा की बच्ची उम्र छह माह की जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गई। बच्ची की मौत का कारण चिकित्सकों ने निमोनिया बताया है। बताया गया है की रागनी की तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो ऐसे में 17 दिसंबर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 19 दिसंबर की रात में इसकी मौत हुई है मामला तीन दिन पहले का है। रागनी के पेट में दागने के कई निशान थे। बच्ची के पेट में ऐसी कोई जगह नहीं थी जहां दागने के निशान न हो।
महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर शाहीन अंजुम का कहना है कि रागिनी को उसकी दादी जो कोटमा गांव में रहती है उसके द्वारा एक महीने पहले दागा गया था इनका कहना है कि अभी हाल ही में जब बच्ची को निमोनिया हुआ तब उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हुई है।