टीकमगढ़। जिले के रोरई गांव में गुरुवार दोपहर हादसा हो गया। करंट की चपेट में आने से आठ भैंसों की मौत हो गई। दरअसल मवेशी पानी भरे गड्ढे में बैठे थे। मौसम खराब होने से 11000 किलोवॉट लाइन का वायर टूटकर पानी भरे गड्ढे में गिर गया और घटना घटित हो गई।
ग्राम पंचायत रोरई के ग्रामीणों का कहना है कि गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे अचानक तेज हवा के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। गांव के ही पास एक पानी भरे गड्ढे में गांव के चार किसानों की 8 मवेशी बैठी हुई थीं । इसी दौरान तेज हवा के कारण ऊपर से गुजरे 11000 किलोवॉट की विद्युत लाइन का वायर अचानक टूट कर गड्ढे में गिर गया, जिसके कारण पानी में करंट फैल गया और मवेशी करंट की चपेट में आ गए। करंट की चपेट में आने से आठ भैंसों की मौत हो गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी है।