Home » श्रद्धालुओं से भरी कार को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी ठोकर, 6 की मौत, 3 गंभीर
मध्यप्रदेश

श्रद्धालुओं से भरी कार को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी ठोकर, 6 की मौत, 3 गंभीर

राजस्थान। रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी कार को तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी। घटना में 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं 3 की हालत गंभीर है। घटना राजस्थान के बूंदी जिले की है।

मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के देवास जिले से दर्शन करने श्रद्धालु खाटूश्याम जी जा रहे थे। इसी दौरान कार राजस्थान के बूंदी में भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। तेज रफ्तार एक अज्ञात ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क दुर्घटना में कार सवार एमपी के 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हैं।

घटना के तुरंत बाद इसकी जानकारी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण संवेदक के कार्मियों ने हिंडोली पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद सभी शवों को कार से बाहर निकाला। इनमें पिछले हिस्से में बैठे तीन कार सवार गंभीर रूप से घायल थे, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल रवाना कर दिया गया है।

इस भीषण सड़क हादसे में कार सवार मदन नायक निवासी बेडाखाल,  मांगी लाल निवासी बेडाखाल,  महेश निवासी बेडाखाल , राजेश और पूनम की मौत हुई हैं। जबकि, एक मृतक की पहचान की जा रही है। इसके अलावा मनोज निवासी पोखर खुर्द, अनिकेत निवासी बेडाखाल जिला देवास घायल हैं। इनमें भी एक गंभीर घायल की पहचान की जा रही है। राजस्थान पुलिस से के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। फिलहाल, उसकी तलाश जारी है।