जबलपुर। शादीशुदा महिला के साथ परिचित व्यक्ति ने बलपूर्वक दुष्कर्म किया। इसके बाद बदनाम करने की धमकी देते हुए आरोपी ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं युवक ने एक विशेष वर्ग की महिला तथा दो पुरुष व्यक्तियों के साथ पीड़िता से 15 लाख रुपये तथा जेवरात ऐंठ लिए। अब मामला पुलिस के पास पहुंचा है।
अधारताल थाना प्रभारी राजकुमार खटीक के अनुसार 36 वर्षीय महिला का पति ट्रक ड्राइवर है और अक्सर बाहर रहता था। हवा-पंक्चर की दुकान लगाने वाले मूलतः सतना निवासी नरेंद्र शिवहरे से ट्रक ड्राइवर की दोस्ती थी। इसके कारण ट्रक ड्राइवर के घर उसका आना-जाना था। ट्रक ड्राइवर की पत्नी की तरफ से दर्ज एफआईआर में बताया गया है कि वह फरवरी 2023 में घर पर अकेले थी। इस दौरान नरेन्द्र उसके घर आया और बलपूर्वक दुष्कर्म किया। इसके बाद वह बदनाम करने की धमकी देते हुए उसका दैहिक शोषण करता रहा।
नरेन्द्र अपनी महिला साथी सबीना सिकंदर मनियार, एहफाज अंसारी तथा साहिल खान के साथ 23 नवंबर 2024 को उसके घर आया था। सभी ने मिलकर बच्चे के अगवा करने, जान से मारने तथा बदनाम करने की धमकी देते हुए घर में रखे 1 लाख 20 रुपये नगद, 6 तोला सोने तथा 40 तोला चांदी के जेवरात ले लिए। इसके बाद उन्होंने 13 लाख 20 हजार रुपये भी ट्रांसफर करवा लिए। इसके अलावा उन्होंने पीड़िता से कोरे चेक पर भी हस्ताक्षर करवा लिए थे और घर के दस्तावेज भी अपने पास रख लिए थे। इसके बाद महिला ने थाने आकर घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।