Home » बाइक को ठोकर मारते हुए तेज रफ्तार कार खेत में पलटी, एक की मौत, चार गंभीर
मध्यप्रदेश

बाइक को ठोकर मारते हुए तेज रफ्तार कार खेत में पलटी, एक की मौत, चार गंभीर

रायसेन। तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई वहीं घटना में चार लोग घायल हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को एनएच 186 पर ग्राम घटला के पास यह हादसा हुआ। भोपाल से छतरपुर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने अचानक सामने आईं दो बाइक्स को अपनी चपेट में ले लिया।  इसके बाद अनियंत्रित कार सड़क किनारे एक चाय की गुमटी को टक्कर मारते हुए खेत में जा गिरी।

इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं आठ लोग घायल हुए हैं। हादसे में बाइक सवार एक युवक का पैर कटकर दूर जा गिरा, एक अन्य का भी पैर का पंजा कट गया है। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को भोपाल रेफर किया गया, लेकिन एक की रास्ते में ही मौत हो गई।

0 ऐसे हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार भोपाल की तरफ से आ रही थी और अपनी साइड पर ही थी, लेकिन उसकी रफ्तार काफी तेज थी। उसी तरफ चल रही दो बाइक बेयर हाउस की तरफ मुड़ीं, इसी दौरान तेज रफ्तार कार उनसे जा टकराई। टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक पर सवार एक युवक का पैर घुटने से अलग हो गया, एक अन्य का पंजा कट गया।

इसके बाद अनियंत्रित कार एक चाय की गुमटी से टकराते हुए खेत में पलट गई। चाय की गुमटी पर बैठी एक महिला व बच्ची को मामूली चोट आई है, जिन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया। कार पलटने पर उसमे सवार दो लोग भी घायल हो गए। घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, वहीं एक की मौत हो गई है। सभी का उपचार जारी है।

पांच लोगों की हालत गंभीर थी, जिन्हे भोपाल भेजा गया। जिसमें एक की रास्ते में मौत होने की सूचना मिली है। एक महिला व बच्ची को मामूली चोट थी, जिन्हे उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। एक का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Search

Archives