छिंदवाड़ा। भागवत कथा सुनने निकले दंपत्ति एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। दंपति ग्रामीण सड़क से निकलकर मुख्य मार्ग पर आए, तो एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गए।
सिंगोड़ी के बाबई निवासी 45 वर्षीय जयवंती पति श्रीरसराम मंडलोई अपने पति के साथ टीवीएस एक्सएल से सारना में आयोजित भागवत कथा सुनने जा रही थीं। शाम करीब 5 बजे मेघासिवनी से मुख्य मार्ग पर पहुंचते ही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि जयवंती का सिर बुरी तरह कुचल गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में श्रीरसराम मंडलोई गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका एक पैर टूट गया और उन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना के दौरान उनका वाहन भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।