Home » मवेशियों को चराने गए ग्रामीण पर बाघ ने किया जानलेवा हमला, फिर चरवाहे ने ऐसे बचाई जान
मध्यप्रदेश

मवेशियों को चराने गए ग्रामीण पर बाघ ने किया जानलेवा हमला, फिर चरवाहे ने ऐसे बचाई जान

उमरिया। मवेशियों को चराने के लिए जंगल लेकर गए एक ग्रामीण पर बाघ ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में चरवाहा बुरी तरह जख्मी हुआ है। किसी तरह अपने आप को वह बाघ से निजात पाने में सफल हो सका। मवेशियों को चराने के लिए ग्रामीण ने अपने हाथों में जो डंडा रखा था, उसी डंडे के सहारे बाघ को भगाने में सफलता हासिल की। हालांकि हमले में बाघ ने ग्रामीण को गंभीर रूप से जख्मी किया है। घटना बांधवगढ़ टाइगर क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसारए यह पूरी घटना बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र पतौर रेंज की घटना है। जहां बंदरछुई हार की आरएफ-407 में बाघ ने मवेशी चराने गए चरवाहे के पर हमला कर दिया। हमले में चरवाहे के दोनों हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। स सूचना पर वन परिक्षेत्र अधिकारी मुकेश अहिरवार की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि घायल की पहचान पटेहरा गांव के रहने वाले श्यामकिशोर पाल उम्र 18 वर्ष के रूप में हुई है। जो जंगल में मवेशी को चराने के लिए गया हुआ था। घटना कल देर शाम की बताई जा रही है।