Home » जुए के फड़ पर युवक की गोली मारकर हत्या
मध्यप्रदेश

जुए के फड़ पर युवक की गोली मारकर हत्या

भिंड जुए के फड़ पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामला भिंड जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र के जीसकपुरा का है। बताया जा रहा है पुरानी रंजिश के चलते जुए के फड़ पर रविंद्र नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद पत्थर से सिर कुचलकर उसे बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया।

 सूचना मिलते ही मेहगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेहगांव अस्पताल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक असित यादव के निर्देशन में आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीमें रवाना कर दी गई है।

टीआई शक्ति सिंह यादव के अनुसार साल 2016 में रविंद्र नरवरिया ने जीसकपुरा में मनमोहन नरवरिया की हत्या की थी। इस मामले में रविंद्र को आठ साल तक जेल में रहना पड़ा। कुछ महीने पहले ही वह न्यायालय से बरी हुआ था।

पुरानी रंजिश –  मृतक के भाई देवेंद्र सिंह नरवरिया ने बताया, “मेरा भाई रविंद्र खेत पर गायों की रखवाली के लिए गया था। पुराने विवाद को लेकर जितेंद्र और उसके परिवारवालों ने उसे घेर लिया। मैं भी कुछ दूरी पर था। सबसे पहले आरोपियों ने मेरे भाई को गोली मारी, फिर खंडे से सिर कुचल दिया। जब मैंने शोर मचाया, तो वे भाग गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, मेरे भाई की मौत हो चुकी थी।

Search

Archives