सागर। अंचल में बोई मक्का की फसलों में इन दिनों जंगली सूअरों का आतंक है और इनसे अपनी फसल को बचाने किसान खेत में बिजली का करंट वाला तार बिछा रहे हैं। ऐसे ही एक तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मामला सागर जिले के देवरी थाना क्षेत्र का है
देवरी थाना अंतर्गत ग्राम मोकला में 24 वर्षीय बलराम कुर्मी खेतों में चारा काटने गया था, जहां वह करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता दिनेश कुर्मी ने बताया मेरा लड़का बलराम ग्राम के ही खेतों पर गाय के लिए चारा काटने गया था। वहां मूलचंद अहिरवार के खेत मक्के की फसल बोई हुई थी, जिसमें जंगली सूअर आते थे।
जंगली सूअरों से फसल बचाने के लिए मूलचंद ने करंट का तार खेत की ज़मीन में बिछाया हुआ था और उसमें तेज करंट आ रहा था। युवक करंट लगने से वहीं गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिली तब वे खेत पर पहुंचे और इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर देवरी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया तथा युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पंचनामा कार्यवाही कर शव का पीएम कराया।