भोपाल। राजधानी में रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में रुके कथित तांत्रिक बाबा को अमरावती पुलिस ने मंगलवारा थाना पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है। बाबा पर झाड़-फूंक का झांसा देकर कई महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। अमरावती पुलिस को दुष्कर्म के एक मामले में उसकी तलाश थी।
मंगलवारा थाना पुलिस के मुताबिक अमरावती निवासी गुरदास बाबा उर्फ सुनील जानराव कावलकर पर अमरावती में दुष्कर्म के कई मामले दर्ज हैं। वह वहां से फरारी काटने के लिए भोपाल आकर तुलसी लाज में रुका हुआ था। इस दौरान उसने अपना हुलिया भी बदल लिया था। अमरावती पुलिस की सूचना पर भोपाल पुलिस भी सरगर्मी से उसकी तलाश में जुटी थी।
आखिरकार उसे रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक होटल से उसे खोज निकाला। अमरावती पुलिस उसे हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई है। बताया जा रहा है कि जबलपुर की एक महिला की शिकायत पर भी इस बाबा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। बाबा पर आरोप है कि एक व्यक्ति को नशा छुड़ाने का झांसा देकर बाबा ने तीन माह तक उस व्यक्ति की पत्नी के साथ ज्यादती की थी।