सागर। देवरी कलां थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 44 पर चीमा ढाना ग्राम के पास चालक को नींद की झपकी आ जाने के कारण हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार आगे चल रहे कंटेनर में घुस गई।
हादसे में कार सवार एक ही परिवार के वृद्ध माता-पिता की मौके पर मौत हो गई। जबकि कार चला रहा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया है। इस हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी के अनुसार अर्टिगा कार क्रमांक एमपी 1520 जेड एम 8755 ग्वालियर से जबलपुर जा रही थी। सफेद रंग की कार में मदन महल जबलपुर निवासी श्यामलाल ठाकुर 60 साल, उनकी पत्नी मुन्नी बाई 56 साल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार चालक उनका बेटा कन्हैया लाल ठाकुर 29 साल गंभीर रूप से घायल हो गया, उसके सिर और हाथ-पैर में गंभीर चोट आई है। सूचना मिलने पर टोल प्लाजा की इमरजेंसी पेट्रोलिंग, 108 एंबुलेंस और जननी एक्सप्रेस वाहन मौके पर पहुंची।
कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोहे की रॉड की मदद से कार में बुरी तरह फंसे चालक कन्हैया लाल को निकालकर जान बचाई और देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लहूलुहान अवस्था में लाकर भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया है।