ग्वालियर । ग्वालियर-चंबल अंचल में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। हालत यह है कि अब अंचल में यह गर्मी जानलेवा साबित हो रही है। इस भीषण गर्मी में जनरल कोच में सफर करने वाले यात्री पेयजल के लिए परेशान हैं।
समर स्पेशल ट्रेन में यात्रा कर रही 75 वर्षीय महिला शेशिकला जनरल कोच से उतरकर प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर पानी लेने के लिए उतरी थी। इस दौरान ट्रेन चल दी तो महिला चलती ट्रेन में ही चढ़ने का प्रयास करने लगी।
इस दौरान महिला यात्री का संतुलन बिगड़ गया, जिससे प्लेटफॉर्म व ट्रेन के बीच में फंस गई। महिला यात्री को जेएएच के ट्रॉमा सेंटर पर भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला यात्री एक दल के साथ ऋषिकेश गंगा स्नान के लिए जा रही थी। जीआरपी ने मामला दर्ज कर लिया है।