कटनी । एक ऑटो चालक और उसकी पत्नी से लोहे की रॉड से मारपीट करते हुए पांच हजार रुपयों लूट लेने का मामला सामने आया है। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। मामला माधवनगर थाना क्षेत्र का है।
रामदीन यादव ने बताया कि जब मैंने माधवनगर थाने में मामले की शिकायत की तो उन्हें एफआईआर दर्ज करने की वजह मुझे कटनी जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
बता दें कटनी जिले पिछले दो दिनों में तीन लूट की वारदात समाने आ चुकी हैं, जिसमें से दो कोतवाली तो एक माधवनगर की शामिल है। बात पुलिस की करें तो पिछले 48 घंटों से महज जांच में उलझी हुई है, जिसके परिणामस्वरूप आरोपी खुलेआम घटनाओं को अंजाम देते फिरते हैं।