Home » सस्ता सोना दिलाने का लालच देकर युवक से 2 करोड़ 2 लाख की ठगी, आरोपी दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार
मध्यप्रदेश

सस्ता सोना दिलाने का लालच देकर युवक से 2 करोड़ 2 लाख की ठगी, आरोपी दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार

सागर। सस्ता सोना दिलाने का लालच देकर एक युवक से 2 करोड़ 2 लाख 59 हजार रुपए की ठगी कर फरार हुए शख्स को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। आरोपी विदेश भागने की फिराक में एयरपोर्ट पहुंचा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 34 लाख रुपए बरामद किए हैं।

मोतीनगर थाना से मिली जानकारी के अनुसार बाघराज वार्ड निवासी विकास तिवारी ने थाने में आवेदन दिया था। उन्होंने बताया कि आरोपी नितिन बलेचा ने सस्ता सोना दिलाने का लालच देकर उनसे 2 करोड़ 2 लाख 59 हजार रुपए विभिन्न खातों में डलवाए, लेकिन उसने सोना नहीं दिया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की थी।

जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी नितिन बलेचा विदेश से दिल्ली आता-जाता रहता है और इन दिनों दिल्ली में है। वह फिर से विदेश जाने के लिए दिल्ली पहुंचा है। पुलिस टीम ने दिल्ली रवाना होकर आरोपी का लोकेशन का पता लगाया और उसे दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध करना स्वीकार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी से 34 लाख रुपए बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर लिया गया।

Search

Archives